पूर्णिया, जून 1 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। न्यायपालिका न केवल कानून का पालन कराने वाला स्तंभ है, बल्कि सामाजिक संदेश देने वाली भी है। आज का यह संकल्प केवल तंबाकू से मुक्ति का नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज की दिशा में एक मजबूत कदम है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पूर्णिया व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों से लेकर न्यायालय कर्मियों तक ने एक स्वर में तंबाकू से दूर रहने और समाज को इसके दुष्परिणामों से बचाने का संकल्प लिया। इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कन्हैया जी चौधरी ने की। कार्यक्रम का संचालन एवं शपथ वाचन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरें...