विकासनगर, जून 22 -- स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के तहत रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सिविल जज सीनियर डिविजन रविशंकर मिश्रा के नेतृत्व में न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं ने हाथ में झाड़ू थामकर सफाई की और कचरा उठाया। इस अभियान के माध्यम से समाज को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। सिविल जज मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। आम जनमानस को इसके प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना जरूरी है...