नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली उच्च न्यायालय में गुरुवार एक जनहित याचिका दायर की गई। इस याचिका में उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की लगातार कमी को दूर करने के लिए तत्काल न्यायिक हस्तक्षेप का आग्रह किया गया है। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कमी के कारण समय से न्याय देने में बाधा उत्पन्न हो रही है।। प्रैक्टिस अधिवक्ता अमित साहनी की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि स्वीकृत शक्ति के अनुसार, दिल्ली हाईकोर्ट में 60 न्यायाधीश (45 स्थायी और 15 अतिरिक्त) होने चाहिए। वर्तमान में उच्च न्यायालय में केवल 36 न्यायाधीश कार्यरत हैं। 40 फीसदी पद खाली हैं। याचिका में यह भी कहा गया है कि न्यायाधीश सेवानिवृत हो रहे हैं, लेकिन नए न्यायाधीशों को नियुक्ति नहीं मिल रही। न्यायमूर्ति रेखा पल्ली और न्यायमूर्ति अनू...