बोकारो, मई 3 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल, स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कोल इंडिया लिमिटेड (मुख्यालय) कोलकाता के अध्यक्ष को एक पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के गोमिया प्रखंड के तहत पड़ने वाले साड़म पूर्वी पंचायत के दलाल टोला निवासी कादिर अंसारी एवं अन्य से प्राप्त अनुरोध पत्र के आलोक में कहा है कि वर्ष 1996 में सीसीएल, कथारा एरिया द्वारा अधिग्रहित भूमि के एवज में मुआवजा राशि एवं नियुक्ति को अबतक लंबित रखने संबंधी गंभीर मामले से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने पत्र में कहा कि सीसीएल कथारा एरिया द्वारा अधिग्रहित भूमि के रैयतों-आश्रितों को इतने लंबे समय तक मुआवजा और नियुक्ति से वंचित रखे जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में अत्यंत रोष व्याप्त है। साथ ही प्रभावित विस्थापित ग्रामी...