प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थित श्री न्यायविद विराजमान हनुमान मंदिर को मूल स्वरूप में लाने के लिए शुरू हो रहे निर्माण से पूर्व गुरुवार को विधिविधान से भूमि पूजन हुआ। शहर ऊत्तरी के विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी, न्यायविद हनुमान मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र ने हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की उपस्थिति में पं आदित्य त्रिपाठी, पं शिव विलास द्विवेदी एवं पं अखिलेश के वैदिक मंत्रोंचार के बीच फावड़े से खुदाई कर नींव के लिए ईंट रखी। हवन-पूजन के बाद विधायक हर्ष बाजपेयी ने कहा कि यह मंदिर 1936 से स्थापित है। इसे मूल स्वरूप दिया जाना सराहनीय है। यह मंदिर सनातन परंपरा के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट और यहां के अधिवक्ताओं की विरासत है। इसे संजोये रखना सबकी जिम्मेदारी है। जन प्रतिनिधि होने के नाते पुरानी विरासत को बनाए रखना उनकी भी ...