अलीगढ़, नवम्बर 16 -- अतरौली, संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति बने सत्यवीर सिंह शनिवार को अपने पैतृक गांव नहल आए। गांव के प्राइमरी स्कूल में उन्होंने स्मार्ट क्लास रूम और अंबेडकर पार्क में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। स्कूल में छात्रों को गुरु की भूमिका में रहकर सफलता के मंत्र दिए। स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। उनके बड़े भाई शिक्षक भीमसेन, डॉ. राजेंद्र मथुरिया ने बताया कि सत्यवीर सिंह 15 साल बाद गांव लौटे हैं। 21 नवंबर 2004 में उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत शुरू की थी। कमिश्नर संगीता सिंह, डीआईजी प्रभाकर चौधरी व जिला जज भी उनके साथ थे। ई-लाइब्रेरी में 40-50 बच्चों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है। वकीलों ने किया न्यायमृर्ति का स्वागत: न्यायमूर्ति सत्यवीर सिंह के प्रथम आगमन पर द सिविल ...