पटना, जुलाई 14 -- पटना हाईकोर्ट के 45वें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली होंगे। पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। गुजरात हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर आए विपुल एम पंचोली मुख्य न्यायाधीश के बाद पटना हाईकोर्ट में सबसे सीनियर जज हैं। न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली ने 24 जुलाई 2023 को पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। वहीं हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति त्रिलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इस आशय की अधिसूचना केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी कर दी गई। वहीं पटना हाईकोर्ट से तबादले के बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट गए न्यायमूर्ति सुधीर को पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित ...