टिहरी, अक्टूबर 31 -- धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा- 2025 में कथित नकल की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी ने लोक सुनवाई के तहत छात्रों और प्राध्यापकों से संवाद कर शिकायत एवं सुझावों को संकलित किया। शुक्रवार को तहसील प्रशासन नरेंद्र नगर एवं महाविद्यालय के सौजन्य से इस जनसुनवाई कार्यक्रम को छात्रों के बीच में आयोजित किया। कॉलेज प्राचार्य ने न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी एवं कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजपाल रावत ने तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल का पुष्प कुछ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। छात्र सलोनी थपलियाल और नैंसी ने मुख्य अतिथियों को बैज लगाकर अलंकृत किया। मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्र...