प्रयागराज, नवम्बर 24 -- न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल को मिली मानद उपाधि प्रयागराज। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल को मानद उपाधि प्रदान की गई। वह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी रहे। उन्होंने कहा कि आज सूचना को ज्ञान का पर्याय मानने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जबकि बोध और आत्मानुभव की प्रक्रिया पीछे छूट रही है, जो शैक्षणिक जगत के लिए चिंताजनक है। मानद उपाधि से सम्मानित किए जाने पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उनके लिए गौरव के साथ-साथ नई जिम्मेदारी भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...