प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज। शंभूनाथ इंस्टीट्यूट में शनिवार को आयोजित निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति प्रवीण कुमार गिरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने गीता व रामायण की चौपाइयों एवं दोहों के माध्यम से जीवन को सरल और स्वस्थ बनाए रखने के उपाय बताए। शिविर का आयोजन राजकीय होम्यो चिकित्सा मोतीलाल नेहरू जिला चिकित्सालय की ओर से किया गया। डॉ. जेआर प्रजापति ने होमियोपैथिक चिकित्सा की प्रभावशीलता बताते हुए कहा कि यह सुरक्षित है और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। संस्था के सचिव कौशल कुमार तिवारी, प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी, निदेशक डॉ. आरके सिंह, डॉ. रंजीत सिंह यादव, डॉ. दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...