मिर्जापुर, सितम्बर 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उच्च न्यायालय प्रयाराज के न्यायमूर्ति (प्रशासनिक अधिकारी) विकास बुदवार ने शनिवार को अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान कराने का भरोसा दिलाया। डिबाए की ओर से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेंबर,परिवार न्यायालय में बढ़ रही वादकारियों की भीड़ से पैदा हो रही समस्या के साथ ही न्यायालयों में बैठने की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। साथ ही सभी न्यायालयों मे एसी लगवाने की न्यायमूर्ति से मांग की गई। न्यायमूर्ति ने अधिवक्ताओं को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिए। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दीवानी न्यायालय परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में स्वागत समारोह के दौरान अधिवक्ताओं की मांगों को लेकर यह बातें कहीं। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जनपद न्यायाधीश अरविंद मिश्रा के माध्यम से पत्रक सौंपने ...