अमरोहा, दिसम्बर 25 -- नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जस्टिस हरवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय की एनसीसी कैडेट शुभी चौधरी, जिनका चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है, व कक्षा 12 के एनसीसी कैडेट गोपाल सिंह, जिन्होंने राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में सफलता प्राप्त की है को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। न्यायमूर्ति का स्वागत विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार निर्वाल एवं प्रबंधक सुधीर कुमार ने किया। कार्यक्रम में एसडीएम सदर एवं सीओ अभिषेक कुमार यादव भी मौजूद रहे। संचालन एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट अंजना ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...