पटना, जुलाई 15 -- पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश आशुतोष कुमार को गुरुवार को विदाई दी जाएगी। दोपहर बाद हाई कोर्ट के नये परिसर में बने शताब्दी भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। उन्हें गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। सोमवार को गुवाहाटी हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में वह शपथ ग्रहण कर सकते हैं। उसी दिन पटना हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपुल एम. पंचोली भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...