हल्द्वानी, फरवरी 15 -- भीमताल। हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने शनिवार को अपने पैतृक गांव मेहरागांव स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना की। उन्होंने अपनी पत्नी हरिप्रिया मेहरा के साथ भूमिया मंदिर, गंगनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में एक घंटे तक पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मेहरागांव के लोगों ने न्यायमूर्ति आलोक मेहरा से मुलाकात कर उन्हें हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनने पर शुभकामनाएं दीं। बाद में उन्होंने घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...