नैनीताल, फरवरी 24 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट के दो नवनियुक्त न्यायमूर्तियों के सम्मान में हाईकोर्ट बार में सोमवार को स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन ने नवनियुक्त न्यायमूर्ति आशीष नैथानी और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा का स्वागत कर स्मृति चिह्न व पुष्पगुच्छ भेंट किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मेहता ने कहा कि हाईकोर्ट में नवनियुक्ति न्यायमूर्तियों की नियुक्ति से न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी और वादकारियों को शीघ्र न्याय मिले सकेगा। बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस पर दोनों न्यायमूर्तियों ने बार एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा, पूर्व बार अध्यक्ष सय्यद नदीम मून, आरसी आर्या, राजेश जोशी समेत...