सीवान, मार्च 11 -- पचरुखी, एक संवाददाता। न्यायमित्र के नियोजन के लिए सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ वैभव शुक्ल ने एक बैठक बुलाई, जिसमें नियोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया और नियोजन प्रक्रिया पर चर्चा की गई। बैठक में नियोजन समिति के सदस्य, सरपंच, उपसरपंच, पंच और कचहरी सचिव शामिल हुए। जिसमें नियोजन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने, सरकारी दिशा-निर्देशों पर चर्चा, आवेदनों की जांच, मेधा सूची तैयार करना, आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया, और नियोजन पत्र वितरण पर चर्चा हुई। बीडीओ ने बताया कि विभिन्न पंचायतों से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। 16 से 31 मार्च के बीच आपत्ति दर्ज की जाएगी, जिसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन और काउंसिलिंग होगी। नियोजन प्रक्रिया को ऑनलाइन संपादित करने के लिए समिति को कार्यपालक सहायक या डाटा एंट्री...