मुजफ्फरपुर, जून 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। न्यायमित्रों की बहाली को लेकर पांच जून को विशेष शिविर सिकंदरपुर स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में लगाया जाएगा। इसमें न्यायमित्रों की पद पर बहाली के लिए चयनित आवेदकों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर मौके पर ही उनको नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा। इसकी जानकारी जिला सूचना एंव जन संपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) प्रमोद कुमार ने दी। इसके लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग 16 टीमें बनाई हैं। हर टीम में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के नेतृत्व में तीन-तीन लोग सदस्य बनाए गए हैं, जो आवेदकों के दस्तावेजों की जांच करेंगे। इसके बाद ग्राम कचहरी सरपंच के हस्ताक्षर से निर्गत नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इन नियुक्ति पत्रों का वितरण कचहरी सचिव करेंगे। 5 जून की सुब...