अररिया, अगस्त 17 -- अररिया, विधि संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को न्यायमण्डल अररिया परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने आन बान शान से ध्वजारोहण किये। ध्वजारोहण के पहले जिला जज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद जिला के नेतृत्व में उपस्थित डीजे डिवीजन व सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारियो, डीएलएसए व एलएडीसी के पदाधिकारियों, दोनो संघ के अधिवक्ता गण, डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता गण, पीएलवी व कोर्टकर्मियो आदि ने मिलकर भारत के संविधान का पठन किये। इसके साथ ही जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) मे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सह जेजेबी के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट स्कन्द राज, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (जिला उपभोक्ता फोरम) में सदस्या रीता कुमारी घोष, जिला बार एसोसिएशन पर...