नवादा, जून 2 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुण्यश्लोका अहिल्याबाई एक महान न्यायप्रिय नारी और हिंदू धर्म की प्रखर प्रचारक थीं। अहिल्याबाई ने काशी विश्वनाथ, बैद्यनाथ धाम से लेकर गया जी के विष्णुपद मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। मुख्य वक्ता डॉ.पूनम शर्मा ने यह बातें अहिल्याबाई का पुण्य स्मरण करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि साधारण परिवार से होने बाद भी वह मालवा की रानी बनी और नारी सशक्तीकरण का एक प्रतिमान स्थापित किया। नवादा शहर के कारू साहू सेवा सदन के प्रांगण में नवादा जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीरांगना रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह सह कवि सम्मेलन के आयोजन के क्रम में वह बोल रही थीं। उन्होंने ने उनके व्यक्तित्व का चित्रण करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे के लिए भी मृत्युदंड की घोषणा की थी, जो उनकी न्यायप्रियता का परिचा...