देवघर, नवम्बर 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। पारा लीगल वॉलेंटियर्स न्यायपालिका और आम लोगों के बीच सेतु का काम करते हैं। आम लोगों की समस्याओं से न्यायपालिका को अवगत कराना एवं आम लोगों के द्वार तक न्याय पहुंचाने की पहल करना पारा लीगल वॉलिंटियर्स का महत्वपूर्ण काम है। उपर्युक्त बातें देवघर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायिक पदाधिकारी संदीप निशित बारा ने देवघर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण समारोह को संबोधित करते हुए कही। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभा कक्ष में पारा रीगल वालेंटियर्स के क्षमता निर्माण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव एस एन बारा ने पीएलभी के कार्य,अधिकार व दायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौकै पर डालसा सचिव संदीप निशित बारा, चीफ एल ए सज्जन कुमार मिश्र एवं उनकी टीम के ...