नई दिल्ली, फरवरी 13 -- भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने हाल ही में बीबीसी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने कार्यकाल के दौरान संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने न्यायपालिका की स्वतंत्रता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनके घर पर यात्रा, राम मंदिर फैसला, अनुच्छेद 370 और नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) जैसे प्रमुख मामलों पर अपनी राय रखी। उनसे एक और अहम सवाल पूछा गया कि क्या न्यायपालिका में वंशवाद हावी है? खासकर उच्च जाति के हिंदू पुरुषों का वर्चस्व है? इसके जवाब में उन्होंने अपने पिता और न्यायाधीश रह चुके वाई वी चंद्रचूड़ से मिली सलाह का हवाला दिया। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ से पूछा गया था कि क्या भारतीय न्यायपालिका राजनीतिक दबाव में काम करती है। उन्होंने इस धारणा को सिरे से खारिज किया और कहा कि सुप्रीम कोर...