भोपाल, जुलाई 30 -- मध्य प्रदेश के शहडोल की जूनियर डिवीजन सिविल जज अदिति कुमार शर्मा ने 28 जुलाई को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को अपना इस्तीफा सौंपते हुए एक ऐसी कहानी बयां की, जो न्याय के गलियारों में गूंज रही है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा, 'मैं न्यायिक सेवा से इस्तीफा दे रही हूं, क्योंकि मैंने संस्थान को नहीं, बल्कि संस्थान ने मुझे निराश किया।' अदिति ने एक वरिष्ठ जज पर उत्पीड़न और दुराचार का आरोप लगाया था, जिन्हें हाल ही में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया।'सच बोलने की सजा' अदिति ने खुद को एक ऐसी जज के रूप में बताया, जिसने 'असीमित शक्ति वाले सीनियर जज के खिलाफ बोलने की हिम्मत की।' उन्होंने दावा किया कि उन्हें सालों तक लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। हर वैध रास्ते को अपनाने के बावजूद, उन्हें न तो न्याय मिला और न...