प्रयागराज, नवम्बर 2 -- प्रयागराज। भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई ने कहा है कि उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर जो 'कोलेजियम सिस्टम' है, उसने न्यायपालिका को कार्यपालिका और संसद के हस्तक्षेप से मुक्त और मजबूत बनाया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 'कांस्टीट्यूशन एंड कांस्टीट्यूशनलिज्म: द फिलॉसफी ऑफ डॉ. बीआर आंबेडकर' विषय पर शनिवार को आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गवई ने कहा कि भले ही कुछ लोग यह आरोप लगाते हैं कि 'न्यायाधीश खुद अपनी नियुक्ति करते हैं', लेकिन वास्तव में यह प्रक्रिया पारदर्शी है, जिसमें राज्य सरकार, केंद्र सरकार, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधि विभाग और खुफिया विभाग की राय को भी महत्व दिया जाता है। सीजेआई ने कहा कि भारत में न्यायपालिका की स्वतंत्रता का आ...