गिरडीह, अप्रैल 25 -- गिरिडीह। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद राष्ट्रीय इकाई की ओर से परिषद की गिरिडीह जिला इकाई ने गुरूवार को न्यायपालिका की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को सौंपा गया है। ज्ञापन में न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार संबंधी प्रमुख मांगें की गई है। कहा गया है कि पारदर्शिता के लिए मामलों की स्थिति, सुनवाई तिथि और निर्णय ऑनलाइन पोर्टल पर ताज़ा अपडेट करने की जरूरत है। न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए स्पष्ट मापदंड और पृष्ठभूमि जांच को अनिवार्य होना जरूरी है। जवाबदेही एवं शिकायत निवारण के लिए स्वतंत्र शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना हो। वार्षिक न्यायपालिका रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाये। ज्ञापन में कहा गया है कि...