मुजफ्फर नगर, मई 15 -- जिला बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में जिला जज संतोष राय का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जिला जज संतोष राय ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे मजबूत अंग न्यायपालिका है। न्यायपालिका कमजोर होगी, तो लोकतंत्र भी कमजोर होगा। सभी अधिवक्ता ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे न्यायपालिका की प्रतिष्ठा धूमिल हो। उन्होंने कहा कि बार और बैंच में सामंजस्य बना रहना चाहिए। गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में नवागंतुक जिला जज संतोष राय का जिला बार एसो. के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह व महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने बुकें भेंट कर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार संघ के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह व संचालन महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने किया। इससे पूर्व महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने कहा कि हमारे बहुत से अधिवक्ताओं ने स्वतंत्रता की बे...