गाज़ियाबाद, फरवरी 26 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के न्यायखंड और अभयखंड में बुधवार को त्योहार के दिन भी लोगों को गंदा पानी मिला। दोनों जगह करीब तीन हजार लोगों को परेशानी हुई। गंदा पानी आने के कारण लोगों को पीने के साथ बाकी जरूरतों का भी पानी खरीदना पड़ा। त्योहार के दिन लोग घरों की सफाई करते हैं, लेकिन न्यायखंड और अभयखंड के कई घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हुई। स्थानीय निवासी रेनू का कहना है कि दूषित गंगाजल की आपूर्ति के कारण घरों में साफ-सफाई के काम में परेशानी आई। काफी देर इंतजार किया, लेकिन साफ पानी नहीं आया। वहीं कपिल कुमार ने बताया कि गंदा पानी आने से टंकी में पहले से मौजूद पानी भी खराब हो गया। किसी दिन पानी नहीं आता तो किसी दिन गंदा पानी आता है। समस्या लगातार बढ़ रही है। इसका स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा। जलकल विभाग के अवर अभियंता स...