गाज़ियाबाद, अप्रैल 19 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित न्याय खंड एक में सड़क पर भरे गंदे पानी से परेशान लोग शनिवार को नगर निगम पहुंचे। अपर नगर आयुक्त अरुण यादव से पांच सोसाइटी और जनता फ्लैट के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि पुलिया निर्माण का काम दो सप्ताह में पूरा कर पानी की निकासी कराई जाएगी। आगामी तीन माह में यहां सीवर लाइन भी बदल दी जाएगी। इंदिरापुरम स्थित न्याय खंड एक में पिछले चार महीने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। एनएच-नौ पर बनी पुलिया चोक होने के कारण पानी भरा हुआ था। वहीं सीवर लाइन भी ओवरफ्लो होकर नालों में पानी आने से समस्या और भी विकराल हो रही है। लोगों के प्रदर्शन करने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो रहा है। शनिवार को लोग नगर निगम पहुंचे और अपर नगर आयुक्त से मुलाकात की। समस्या सुनने के साथ ही जलकल विभाग और ...