गाज़ियाबाद, जनवरी 27 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के न्यायखंड एक में सोमवार सुबह गंदे गंगाजल की आपूर्ति हुई। इससे करीब दो हजार लोग परेशान हुए। सुबह पानी के साथ काफी ज्यादा रेत निकला, जिसके चलते लोगों को पानी खरीदना पड़ा। स्थानीय निवासी अंजू ने बताया कि कुछ दिनों तक गंगाजल की आपूर्ति ठीक रहती है और फिर खराब हो जाती है। सोमवार सुबह मोटर चलाया तो पानी के साथ रेत और मिट्टी आई। मटमैले पानी के कारण टंकी में पहले से भरा पानी भी खराब हो गया। इसीलिए पानी खरीदना पड़ा। गंगाजल प्लांट प्रभारी ब्रह्मानंद का कहना है कि गंगाजल मानकों के अनुसार ही दिया जा रहा है। नगर निगम के स्तर से गंगाजल में भूजल मिलाया जाता है। संभवतः इसीलिए समस्या आई हो। पूर्व में टीडीसी ज्यादा होने की शिकायत पर भी जांच कराई थी तो गंगाजल का टीडीएस मानकों के मुताबिक ही पाया गया था।

हिं...