गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- गाजियाबाद। डीसीपी सिटी ने बुधवार को 11 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए। तबादला सूची के मुताबिक आठ चौकियों तथा एक-एक हल्का और पिंक बूथ पर नए प्रभारियों की तैनाती हुई है। इसके अलावा डीसीपी ने नगर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक को अपना पीआरओ बनाया है। पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने बीते दिनों एक ही जोन में तैनाती की समयावधि निर्धारित की थी। कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, उपनिरीक्षक तथा निरीक्षक के लिए अलग-अलग समयावधि तय की गई थी। इसी क्रममें गाजियाबाद कमिश्नरेट के तीनों जोन से पुलिसकर्मी इधर से उधर किए गए थे। इस प्रक्रिया में कई चौकियों, हल्कों और पिंक बूथ के प्रभारियों के भी तबादले हुए थे, जिसके बाद से वह रिक्त चले आ रहे थे। डीसीपी सिटी ने रिक्त चल रहे हल्के, चौकियों और पिंकबूथ पर तैनाती के लिए बुधवार को 11 उपनिरीक्षकों के त...