अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरसात की संभावना के बीच प्रशासन की तैयारियों ने योगी को सभा को सफल बना दिया। एक तरफ पंडाल भरा हुआ था तो दूसरी तरफ एक्स पर भी नौ हजार से अधिक लोगों ने योगी की सभा को ऑनलाइन देखा। इस दौरान लोगों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा। साथ ही पोस्ट को शेयर भी किया। नुमाइश मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म्स पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। फेसबुक के माध्यम से सुबह से ही लोग सक्रिय हो गए। वाट्सएप पर लोगों से सभा में पहुंचने का आह्वान किया गया। करीब 12 बजे योगी आदित्यनाथ के मंच पर आते ही सैकड़ों लोग फेसबुक पर लाइव हो गए। मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स हैंडल से इसका लाइव प्रसारण शुरू हो गया। इस पर लिखा था कि विकास एवं समृद्धि के नए मानक स्थापित करता नए उत्तर ...