फतेहपुर, नवम्बर 2 -- फतेहपुर। पंचायत चुनाव की प्रक्रियाओं में अफसरों की चुनौतियां बढ़ती जा रही है। 18 लाख से अधिक मतदाताओं में करीब नौ हजार मतपेटियों का प्रयोग होना है। विभाग की डिमांड पर निष्प्रोज्य हुईं मतपेटियों के स्थान में आयोग ने नई मतपेटियां भेज दी हैं। विभाग पुनरीक्षण, डुप्लीकेट समेत विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करने में जुटा है। आगामी वर्ष 2026-27 में भले ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्धारित है। अभी तक आरक्षण और तारीख तय नहीं हो सकी है। इसके बाद भी चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। पांच वर्षो तक रही प्रधानी पर सवाल, शिकायतों से दावेदार अपनी दावेदारी पक्की करने में जुटे हैं। गुजरते समय के साथ अफसरों की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। परिसीमन प्रक्रिया से पूर्व 834 पंचायतों में 18,53,779 मतदाता थे अब 816 पंचायतों में 18,13,307 मतदाता हैं।...