मेरठ, नवम्बर 18 -- प्रदेश सरकार ने दो किलोवाट तक घरेलू एवं एक किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में बड़ी राहत दी है। बिजली बिल राहत योजना 2025-26 को एक दिसंबर 2025 से तीन चरणों के लिए 28 फरवरी तक के लिए लागू किया जा रहा है। योजना में पंजीकरण करने पर बकाया बिजली बिल में छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को अवधि अनुसार प्रोत्साहन एवं अतिरिक्त छूट मिलेगी। समय से पंजीकरण एवं बकाया अदा करने वाले उपभोक्ताओं को 100 फीसदी विलंब शुल्क माफी का लाभ मिलेगा। पंजीकरण के लिए जमा होने वाले 2000 रुपये भी समायोजित हो जाएंगे। बिजली चोरी के न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में राहत मिलेगी। उपभोक्ता शपथ पत्र देकर योजना का लाभ उठा सकेंगे। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा, मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय गुरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। ...