भदोही, नवम्बर 23 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अगार में बोई गई गेहूं की फसल पहली सिंचाई योग्य हो गई। इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में सात हजार कुंतल गेहूं बीज लक्ष्य के सापेक्ष आ गया था। अब तक नौ हजार किसानों में करीब 6850 कुंतल गेहूं का बीज वितरित हो चुका है। साधन सहकारी समिति एवं गोदामों से किसान जरूरत के अनुसार बीज-खाद प्राप्त कर सकते हैं। इस वर्ष जिले में48 हजार हेक्टेयर में गेहूं खेती करने का लक्ष्य है। जबकि गत वर्ष 60 हजार हेक्टेयर गेहूं खेती का लक्ष्य मिला था। शासन स्तर से इस वर्ष 12 हजार हेक्टेयर गेहूं खेती का लक्ष्य कम मिला है। कृषकों में बंटने को कुल सात हजार कुंतल गेहूं का बीज आ गया है। अब तक नौ हजार किसानों में 6850 कुंतल गेहूं का बीज वितरित हो चुका है। इस वर्ष बिन मौसम बरसात और हवा चलने से धान की कटाई पछार चल रही है। पछार धान कटने से गे...