मुजफ्फर नगर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरनगर। जनपद में पावर कारपोरेशन के द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए करीब नौ स्थानों पर वाणिज्यिक मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। इन कम्पों में करीब 95 उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हुआ है। सबसे अधिक उपभोक्ता बिजली बिल को सहीं कराने के लिए कैम्प में आए है। पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार यादव ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए जनपद में तीन दिन मेगा कैम्प आयोजित किया जा रहा है। जिसमे एक ही स्थान पर उपभोक्ताओं के बिल संशोधन करने, नये संयोजन निर्गत करना, लोड बढ़ाना, मीटर बदलना, विद्युत बिल जमा कराने एवं अन्य वाणिज्यिक समस्याओं के निस्तारण किया जाएगा। कैम्प का समय प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक रहेगा। सोमवार को टाउन हॉल परिसर, टिकैत विहार कालोनी परिक्रमा मार्ग, उपकेन्द्र ...