अयोध्या, फरवरी 19 -- अयोध्या, संवाददाता। भगवान रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतों के मद्देनजर नगर निगम ने मंगलवार को जांच अभियान चलाया। इस दौरान पांच पार्किंग स्थल बिना अनुमति चलते पाए गए, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का फैसला किया गया। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर अयोध्या नगर निगम परिक्षेत्र में अपर आयुक्त सुमित कुमार की अगवाई में छापा मार अभियान चलाया गया। इस दौरान रायबरेली रोड, सुल्तानपुर रोड, अयोध्या, देवकाली तथा उदया पब्लिक स्कूल के आसपास नौ स्थानों पर अवैध पार्किंग की जांच की गई। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि इस दौरान उदया पब्लिक स्कूल के आसपास बिना परमिशन पांच पार्किंग स्थल सक्रिय पाए गए, इन इन सभी अवैध पार्किंग संचालकों को तत्काल नोटिस दिए जाने ...