बिहारशरीफ, जून 2 -- नौ स्कूलों में वर्गकक्ष निर्माण के लिए जल्द करें स्थल का चयन वास भूमि के लंबित आवेदनों के निष्पादन में लाएं तेजी डीएम ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की फोटो 2मनोज01 - कलेक्ट्रेट में सोमवार को समीक्षा बैठक करते डीएम आरिफ अहसन व अन्य । शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में सोमवार को विभिन्न विभाग के विकास कार्यों की डीएम आरिफ अहसन ने समीक्षा की। शिक्षा विभाग की समीक्षा में बताया गया कि बिहार शिक्षा परियोजना के तहत नौ विद्यालयों के लिए वर्गकक्ष का निर्माण किया जाना है। डीएम ने संबंधित अंचलाधिकारियों को जल्द से जल्द भूमि चिह्नित करने का आदेश दिया। खेल मैदान एवं वास भूमि की समीक्षा के क्रम में वास भूमि के लंबित आवेदनो को जांच कर शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पक्की नाली-गली योजना क...