सुल्तानपुर, दिसम्बर 5 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ कोतवाली की पुलिस ने नौ सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी लंभुआ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने महिला को पकड़ा। उपनिरीक्षक मलखान सिंह और महिला कांस्टेबल कुं. राजू सिंह सहित संयुक्त पुलिस टीम ने महिला को मौके पर ही हिरासत में लिया और उसके पास से अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेजा।

हिंदी ...