रुडकी, दिसम्बर 5 -- लक्सर, रुड़की होकर मुरादाबाद-सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल रेलवे ने पूरी तरह से बदल दिया है। पहले यह ट्रेन लखनऊ से सुबह और सहारनपुर से दोपहर में चलनी थी लेकिन अब यह सहारनपुर से सुबह और लखनऊ से दोपहर में चलेगी। समय बदलने के साथ ही लखनऊ के डालीगंज स्टेशन पर ट्रेन का दो मिनट का स्टॉपेज रखा गया है। केंद्र की अमृत भारत योजना से लखनऊ-सहारनपुर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी मिली है। आठ नवंबर को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत तो कर चुके हैं, लेकिन ट्रेन अभी चल नहीं रही है। क्योंकि इसका टाइम टेबल और रूट चार्ट अभी फाइनल नहीं हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...