प्रयागराज, सितम्बर 6 -- मरम्मत कार्य के लिए फाफामऊ पर ट्रैफिक ब्लॉक नौ सितंबर से ही होगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को निर्देश दिया कि पुल ब्लॉक के लिए एसीपी ट्रैफिक को पत्र लिख दें, जिसके बाद एडीएम सिटी की ओर से एसीपी ट्रैफिक को ब्लॉक लेने के लिए पत्र भेजा जा चुका है। फाफामऊ पुल की एक्सपेंशन ज्वाइंट और बेयरिंग की मरम्मत होनी है। इसके लिए पुल पर ब्लॉक लेना था। छह व सात सितंबर को प्रारंभिक आर्हता परीक्षा (पीईटी) के कारण जिला प्रशासन ने इसके बाद पुल पर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया था। शनिवार को पीईटी की पहली पाली के बाद जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी को नौ सितंबर से ब्लॉक के लिए एसीपी ट्रैफिक को पत्र लिखने का निर्देश दिया। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि पुल पर मरम्मत का काम बेहद जरूरी है। अगर अभी ब्लॉक न लिया गया तो इस...