हापुड़, अक्टूबर 27 -- विशाखापट्टनम में तैनात नौ सेना के एक जवान से कार सवार बदमाशों ने नेशनल हाईवे-9 पर लूटपाट कर ली। बदमाश पीड़ित के दो बैग और मोबाइल फोन लूटकर गढ़मुक्तेश्वर की ओर फरार हो गए। यह घटना शनिवार सुबह करीब चार बजे की है। नौ सेना के जवान से लूटपाट की सूचना मिलने पर हाफिजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ सुराग नहीं लग सका। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। देहात थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर निजामसर अखिल चौधरी नौ सेना का जवान है और वर्ष 2022 में ही उनकी भर्ती हुई है। इस समय वह विशाखापट्टनम में तैनात है और इन दिनों छुट्टियों पर अपने घर आए हैं। शनिवार को वह दिल्ली आए और वहां से कैब बुक कर अपने घर आ रहे थे। शनिवार सुबह करीब चार बजे नेशनल हाईवे-9 पर स्थित एक रेस...