बोकारो, जून 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बीते चार माह से इमरजेंसी ड्यूटी करने वाले 108 एंबुलेंस पायलट (चालक) व ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशन) को न्यूतम वेतन नहीं मिलने से आक्रोश है। नौ सूत्री मांगों को एंबुलेंस कर्मियों ने 17 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का मन बना लिए हैं। कर्मियों ने एनआएचएम के प्रबंध निदेशक, उपायुक्त सहित अन्य आला अधिकारियों को पत्र भेजा है। इस बार कर्मियों ने अपने बैनर तले आंदोलन कराने का निर्णय लिया है। अप्रैल माह में हड़ताल के बाद हुए समझौते पर भी बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया। 12 घंटे इमरजेंसी ड्यूटी करने वाले, सड़क हादसे के शिकर मरीजों व दूर-दराज क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने और क्रिटिकल मरीजों को सदर अस्पताल से रांची रिम्स या पीएमसीएच धनबाद पहुंचाने वाले चालकों व ईएमटी को चार माह से वेत...