सासाराम, जुलाई 28 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य कमिटी के निर्णय के आलोक मे बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला शाखा की बैठक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता मे हुई। जिसमें जिलास्तर के पदधारकों ने भाग लिया। संचालन जिला मंत्री उदय शंकर तिवारी ने की। बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने लिपिक संवर्ग के पद सोपान एंव वेतन विसंगती के साथ नौ सूत्री मांगो के समर्थन मे राज्य कमिटी के हर निण॔य का समर्थन करते हुए 6 अगस्त को पटना में आयोजित राज्यस्तरीय एक दिवसीय धरना मे भाग लेकर सफल बनाने का निर्णय लिया गया। साथ हीं जिलास्तर पर कर्मियों की समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में कई प्रस्ताव भी पारित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...