सीवान, मई 6 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न पंचायतों में पदस्थापित पंचायत सचिवों को हड़ताल पर जाने के चलते विकास कार्य ठप हो गया है। बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ की जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष इंद्रदेव यादव ने बताया कि हमलोग नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर तीन मई से है। पंचायत सचिवों ने अपने मांग पत्र में अंकित जिला स्तरीये मांगो पर अपने स्तर से कार्यवाई ने मांग पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार से की है। पंचायत सचिवों की नौ सूत्री मांगों में पंचायत सचिवों का स्थानान्तरण एवं पदस्थापन नियमावली बनाने, पंचायत सचिवों का ग्रेड-पे 2000 से बढ़ाकर 2800 करने, पंचायत सचिवों की सेवा सम्पुष्टि अभियान चालू करने, पंचायत सचिवों को 2000 यात्रा भत्ता व परिवहन भत्ता देने, पंचायत सचिवों का बकाया वेतनं व सेवानिवृतों का सेवांत लाभका...