समस्तीपुर, मई 24 -- समस्तीपुर, हिसं। राज्य ग्रामीण आवास सहायक संघ जिला शाखा के बैनर तले शुक्रवार को कर्मियों ने महासंघ परिषद से प्रदर्शन मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी 9 सूत्री मांगों के तख्तियां अपने हाथों में लिए हुए थे। मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां पुलिस के द्वारा गेट बंद कर रास्ता रोक दिया गया। इसके बाद मुख्य द्वार पर ही कर्मियों ने अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। वहीं गलत मुकदमा वापस लेने, हटाए गए कर्मचारियों की सेवा वापस लेने, शोषण -दोहन बंद करने, अनावश्यक स्पष्टीकरण पर रोक लगाने, न्यूनतम मजदूरी 26 हजार व आवास कर्मी की सेवा स्थाई करने की मांग कर रहे थे। बाद में 7 सदस्यीय शिष्टमंडल ने डीएम से मिलकर 9 सूत्री मांगपत्र सौंपा। डीएम ने सभी बिंदुओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। शिष्...