खगडि़या, मई 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नौ सुत्री मांगों को लेकर मंगलवार को शिक्षक संघ के शिक्षक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले। इस दौरान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने डीईओ से मिलकर कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो। उन्होंने कहा कि विरमण तिथि से ग्रेड पे की मांग की। वहीं नियोजन नियमावली 2020 के तहत शिक्षकों के कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ दिया जाए। ईपीएफ की राशि आज तक सभी शिक्षकों का अद्यतन नहीं हो पाया है। इसे यथाशीघ्र अद्यतन किया जाए। सक्षमता एक से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों का वेतन निर्धारण शीघ्र अति शीघ्र किया जाए। वहीं जीओबी मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों को वेतन भुगतान तीन माह से लंबित है। साथ ही सक्षमता टू से विशिष्ट शिक्षकों का भी वेतन भुगतान लंबित है। जल्द से जल्द वेतन भुग...