भदोही, फरवरी 7 -- भदोही, संवाददाता। नौ सूत्रीय मांग लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक सौंपा। डीएम को पत्रक देकर मांग के समर्थन में पार्टी के लोगों ने आवाज मुखर की। महाकुम्भ में हुए भगदड़ में मृतकों के पीड़ित परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा देने की मांग प्राथमिकता से की गई। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद कन्नौजिया ने कहा कि महाकुम्भ में गत दिनों हुए भगदड़ में मरने वाले की सही आंकड़ा दी जाए। मृतक श्रद्धालुओं के आश्रितों को 50-50 लाख का मुआवजा दी जाए। घायलों का नि:शुल्क इलाज कराया जाए। लापता लोगों की तलाश कर उन्हें परिवार के पास पहुंचाया जाए। महाकुम्भ में होने वाली भगदड़ की जांच कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाए। गलत बयानबाजी करने वालों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। ...