मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिले के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव 2025 में प्रत्याशियों को वोट देने में कोई कंजूसी नहीं की है। मतदाताओं ने जिसे भी वोट दिया है, उसे छप्पड़ फाड़ कर दिया है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव और इस बार के मतदान के आंकड़े यही बता रहे हैं। मतदाताओं की मेहरबानी की बानगी यह है कि पिछली बार जितने मतों से प्रत्याशियों की हार-जीत हुई थी, उससे कम से कम तीन गुना अधिक वोट मतदाताओं ने प्रत्याशियों की झोली में डाले हैं। चुनावी विशेषज्ञ जहां पता लगाने में जुटे हैं कि इस बार हुई बंपर वोटिंग के क्या मायने हैं। दूसरी ओर सभी प्रत्याशी एक-एक वोटों की गिनती करने में जुटे हैं और हिसाब-किताब लगा रहे हैं। इस मंथन में जो आंकड़े सामने आए हैं, उनके अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में गायघाट विधानसभा क्षेत्र में राजद के नि...