अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या। सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या देवव्रत ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कॅरियर सेन्टर अयोध्या की ओर से नौ सिम्बर को सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज लालबाग में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियॉं प्रतिभाग करेंगी। 18 से 40 वर्ष तक आयु वर्ग तथा शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक एवं आईटीआई है प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...