बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ सितंबर को बस्ती आएंगे। जनपद के नगर थानांतर्गत बसहवा स्थित विद्या भारती के स्कूल का भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होने पहुंच रहे हैं। इसकी भनक लगते ही प्रशासनिक व पुलिस महकमा हाई अलर्ट हो गया है। शनिवार को कमिश्नर अखिलेश सिंह, डीआईजी संजीव त्यागी, डीएम रवीश गुप्ता और एसपी अभिनंदन ने नगर के बसहवां स्थित प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। आला अफसरों ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के साथ तैयारियों की रूपरेखा पर वार्ता की। आला अफसरों ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाए। भव्य आयोजन के संबंध में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारि...