छपरा, सितम्बर 6 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा के तत्वावधान में नौ सितंबर को नियोजनालय परिसर में नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस नियोजन कैम्प में फील्ड सुपरवाइजर के रिक्त 05 पदों के पर चयन होगा। शैक्षणिक योग्यता 12वीं, उम्र सीमा 18-35 वर्ष है। वेतन 12000 रुपए एवं जॉब लोकेशन वैशाली होगा। जिला समन्वयक के रिक्त एक पद के चयन के लिये शैक्षणिक योग्यता स्नातक, उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष, वेतन-15600 रुपए एवं जॉब लोकेशन वैशाली होगा। डाटा ऑपरेटर के रिक्त 02 पदों के पर चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष (केवल महिलाओं के लिए) वेतन-9000 रुपए एवं जॉब लोकेशन छपरा होगा। नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन पोर्टल पर हो। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के...